प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना क्या है | What is Pradhan Mantri Swanidhi Yojana

क्या आप लोग जानते है प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना क्या है |चलिए आज हम जानेंगे प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के बारे में

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना क्या है

कोरोना की तबाही से लोगो का बहुत नुक्सान हुआ है उस नुक्सान की भरपाई से लड़ने के लिए भारत सरकार ने एक योजना का घोषणा की है जिससे देश के अधिक से अधिक लोग खुदपे निर्भर होंगे नाकि देश की सरकारो पे निर्भर रहे | जिससे देश के संसाधन पे काम भोज पड़े |

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि एक भारत सरकार की तरफ से राहत पैकेज है भारत के लोगो की मदद के लिए जोकि वर्त्तमान में लोगो के लिए बहुत जरुरी है | भारत के लोगो के मदद के लिए भारत की सरकार ने लोन के राहत पैकेज का एलान किया है |

pmsvanidhischeme

आत्मनिर्भर निधि योजना

योजना के तहत कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का नियमित रूप से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जायेगा और डिजिटल लेनदेन पर पुरस्कार भी किया जायेगा। PM SVANIDHI SCHEME में अब तक दो लाख आवेदन हुये हैं और लगभग 50 हजार कारोबारियों का कर्ज स्वीकृत किया गया है।

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना मोबाइल ऐप

देश के विक्रेता डायरेक्ट लिंक के माध्यम से पीएम Svanidhi Mobile App को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आसानी आवेदन कर सकते है। इस नये ऐप का डेवलेपमेंट स्ट्रीट वेंडर्स के लोन एप्लिकेशन की सोर्सिंग और प्रोसेसिंग के लिए किया गया है।

स्वनिधि ऐप की विशेषताएं

  • विक्रेता की खोज करना
  • आवेदकों की ई-केवाईसी होना
  • ऋण आवेदनों का स्टेटस जानना
  • निगरानी करना

आत्मनिर्भर निधि योजना से क्या लाभ होगा

आत्मनिर्भर निधि योजना में भारत सरकार ने हर तबके को ध्यान में रखकर करबारिओ के लिए भी राहत पैकेज में से एक बड़ी रकम की मदद देने का एलान किया है ताकि करोबारिओ का कोरोना की तबाही की वजह से जो नुक्सान हुआ है उसकी जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा भरपाई हो जाये ताकि करबारिओ की ज़िन्दगी पहले की तरह खुशाल हो जाए | भारत सरकार ने 50 हज़ार करोबारिओ की मदद के लिए करोड़ का लोन दिए और उनकी कुछ महीनों तक लोन के भारत सरकार के दिए हुए मदद के रूप में पैसे लौटाने की जरुरत नहीं है |

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत भारत सरकार की कोसिस ग्रमीण भारत और शहरी भारत करोबारिओ की मदद पहुचाये जा सके | भारत एक लगु उद्योग देश है करबारिओ का आत्मनिर्भर होना विश्वगुरु भारत के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है | अबतक आत्मनिर्भर निधि योजना के लिए 2 लाख से ज्यादा करबारिओ ने अप्लाई किया है |

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में भारत सरकार ने हर तबके को ध्यान में रखकर शहरी प्रवासी मजदूरों और गरीबो के लिए भी राहत पैकेज में से एक बड़ी रकम की मदद देने का भारत सरकार ने एलान किया है ताकि प्रवासी मजदूरों और गरीबो का कोरोना की तबाही की वजह से जो नुक्सान हुआ है उसकी जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा भरपाई हो जाये ताकि प्रवासी मजदूरों और गरीबो की ज़िन्दगी पहले की तरह खुशाल हो जाए |

भारत सरकार का प्रयास है 50 लाख से ज्यादा करबारिओ को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभ हो जाये जिससे देश के आर्थिक संकट से देश वाहर निकले ताकि देश को विश्वगुरु भारत बनाया जाये | जो करबारी समये से पहले लोन चूका देंगे उनपे 7% का इंटरेस्ट लगेगा जो नहीं चूका पाए लोन के अमाउंट उनपे का ज्यादा इंटरेस्ट देना होगा |

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ कौन ले सकता है

  • नाई की दुकान वाले
  • जूता बनाने वाले (मोची)
  • पान की दुकान (पनवाड़ी)
  • सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले
  • कपड़े धोने वाले की दुकान (धोबी)
  • फल बेचने वाल
  • चाय का ठेला लगाने वाले
  • स्ट्रीट फूड विक्रेता
  • फेरी वाला जो वस्त्र इत्यादि बेचता है
  • खोखा लगाने वाले
  • चाऊमीन , ब्रेड पकोड़ा ,अंडे बेचने वाले विक्रेता
  • कारीगर
  • सभी प्रकार के छोटे-मोटे कारोबारी
  • सड़क के किनारे किताबें स्टेशनरी लगाने वाले

पीएम स्व निधि योजना में Apply कैसे करें

योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

Home Page पर आपको Planning To Apply For Loan का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन के नीचे आपको View More का एक बटन दिखाई देगा, इस View More पर आप क्लिक करें।

जैसे ही आप View More के बटन पर क्लिक करोगे, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जिसमें आपको 3 Step दिखाई देगें।

Understand the loan application requirements के ऑप्शन में आपको सबसे नीचे View/Download form का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

“View/Download Form” के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म का पीडीएफ खुल जायेगा। इसी पीडीऍफ़ में Pm SVANidhi Yojana Application Form दिया गया है।

आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी। इसके बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म तैयार हो जाने पर लोन देने वाले बैंक या संस्थानों में जाकर जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताने के बाद इन संस्थानों की सूची देखना बताया गया है।

इस लेख में, हमने जाना प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना क्या है, आत्मनिर्भर निधि योजना, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना मोबाइल ऐप, स्वनिधि ऐप की विशेषताएं, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभ, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ कौन ले सकता है, पीएम स्व निधि योजना में Apply कैसे करें, ये लेख आपको कैसा लगा हमे बताने के लिए हमसे संपर्क करे

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
दुनिया की 10 सबसे कठिन भाषा
इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं
इटली में 10 सबसे सुंदर महल
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम
इंडिया के 10 मैट्रिमोनियल साइट्स
इंडिया के 10 सबसे फेमस डेटिंग Apps एंड Websites
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
क्यों COVID-19 Blood Group A का जोखिम बढ़ा सकता है
सबसे ज्यादा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
1975 से 2019 तक किस टीम ने क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है
जब हम सोते हैं तो हम इतनी जोर से सांस क्यों लेते हैं
अटल पेंशन योजना क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिन्दू देश 2021
कान के कार्य,कान के रोग और उपचार
दुनिया के 10 सबसे बड़े मुस्लिम देश 2021
Howzat fantasy sports क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी
जन-धन योजना क्या है
मिशन कर्मयोगी योजना क्या है
क्यों वैज्ञानिक चांद पर 6.7 मिलियन प्रजातियों का डीएनए स्टोर करना चाहते हैं
नबी और रसूल में अंतर क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर 2021
क्यो पहले से बहुत ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं

GYAN GURU HINDI

Gyanguru Hindi का काम है लोगो को सरल भाषा में सही जानकारी देना हम ऐसे ही देश - विदेश की सोशल , लाइफ हटके , खेल, योजना, तकनीक, अलग और अजब की जानकारी ऐसे ही आपको देते रहेंगे इन जानकारियों को लेने के लिए ऐसे ही हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
       

copyright 2021 All Rights Reserved

About Us
Contact Us
Privacy Policy
Terms and Conditions
Disclaimer