एकदिवसीय क्रिकेट के दोहरे शतक | वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडियों की सूची


एकदिवसीय क्रिकेट के दोहरे शतक किसके है | चलिए आज हम जानेंगे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडियों की सूची के बारे में

एकदिवसीय क्रिकेट के दोहरे शतक

दुनिया में अगर सबसे पसंदीदा खेल की बात की जाये तो क्रिकेट का नाम सबसे पहले आएगा आज क्रिकेट भारत में इतना पसंदीदा हो गया है लोग अपना काम छोड़ कर पहले क्रिकेट देखने लग जाते है फिर चाहे वह टेस्ट हो, वनदे हो, या फिर टी- 20 क्रिकेट हो समय - समय की बात है पहले खिलाड़ियों से 100 रन नहीं बनने थे

आज खिलाडी 200 रन , 250 रन तक पहुँच गये है, वो भी सिर्फ एक मैच में कभी - कभी तो पूरी टीम मिल कर इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती है हम आपको बताएंगे किस खिलाडी ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले दोहरे शतक | वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी कौन कौन है

एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 8 दोहरे शतक लग चुके हैं। पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन बनाए वो भी नाबाद रहते हुए। वर्तमान में रोहित शर्मा उच्च स्कोरर है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे।

इसे भी जाने

पहला टूर्नामेंट 2007
अंतिम टूर्नामेंट 2016
अगला टूर्नामेंट 2021
वर्तमान चैंपियन वेस्ट इंडीज़ (दो बार)
सबसे ज्यादा जीत वेस्ट इंडीज़ (दो बार)
सबसे ज्यादा रन महेला जयवर्धने (1016 )
सबसे ज्यादा विकेट शाहिद अफरीदी (39)

दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची

>
क्र॰सं॰ स्कोर बल्लेबाज़ विरुद्ध
(1) 200* सचिन दक्षिण अफ़्रीका
(2) 219 वीरेन्द्र सहवाग वेस्ट इंडीज़
(3) 209 रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया
(4) 264 रोहित शर्मा श्रीलंका
(5) 215 क्रिस गेल ज़िम्बाब्वे
(6) 237 मार्टिन गप्टिल वेस्ट इंडीज़
(7) 208 रोहित शर्मा श्रीलंका
(8) 210 फखर ज़मान ज़िम्बाब्वे

सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी

अगर हम विश्व के सबसे तेज दोहरे शतक की बात करें तो वनडे क्रिकेट में भारत के आईपीएल में लोगो के सबसे पसंदीदा वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के द्वारा 2015 में बनाया गया दोहरा शतक है जिसमें गेल ने 215 रन बनाए थे. यह अभी तक का विश्व का सबसे तेज है. क्रिस गेल ने इस समय सबसे तेज खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था. गेल ने 138 गेंदों में 200 रन रन बनाए थे जबकि सहवाग ने 140 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था

इस लेख, में हमने आपको दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची , सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडी, ये लेख आपको कैसा लगा हमे बताने के लिए हमसे संपर्क करे

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
दुनिया की 10 सबसे कठिन भाषा
इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं
इटली में 10 सबसे सुंदर महल
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम
इंडिया के 10 मैट्रिमोनियल साइट्स
इंडिया के 10 सबसे फेमस डेटिंग Apps एंड Websites
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
क्यों COVID-19 Blood Group A का जोखिम बढ़ा सकता है
सबसे ज्यादा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
1975 से 2019 तक किस टीम ने क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है
जब हम सोते हैं तो हम इतनी जोर से सांस क्यों लेते हैं
अटल पेंशन योजना क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिन्दू देश 2021
कान के कार्य,कान के रोग और उपचार
दुनिया के 10 सबसे बड़े मुस्लिम देश 2021
Howzat fantasy sports क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी
जन-धन योजना क्या है
मिशन कर्मयोगी योजना क्या है
क्यों वैज्ञानिक चांद पर 6.7 मिलियन प्रजातियों का डीएनए स्टोर करना चाहते हैं
नबी और रसूल में अंतर क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर 2021
क्यो पहले से बहुत ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं

GYAN GURU HINDI

Gyanguru Hindi का काम है लोगो को सरल भाषा में सही जानकारी देना हम ऐसे ही देश - विदेश की सोशल , लाइफ हटके , खेल, योजना, तकनीक, अलग और अजब की जानकारी ऐसे ही आपको देते रहेंगे इन जानकारियों को लेने के लिए ऐसे ही हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
       

copyright 2021 All Rights Reserved

About Us
Contact Us
Privacy Policy
Terms and Conditions
Disclaimer