जन-धन योजना क्या है | जन धन अकाउंट क्या है


प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 अगस्त 2014 को की गयी थी और प्रधानमंत्री जन धन योजना को 28 अगस्त 2014 को शुरू किया गया है

जन धन अकाउंट क्या है

जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे खाते से पैसे निकाल सकते है और अपने काम कर सकते है| खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है | जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रम-योगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा | सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है|

jandhanjojana

जन धन योजना का विवरण

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय मिशन है जो वित्तीय सेवाओं बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण ( किसी भुगतान के लिए ), ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो। खाता किसी भी बैंक शाखा में खोला जा सकता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है। खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहते हैं उन्हें न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो जहां अभी रह रहे है वंहा का पता होना चाहिए। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों में से किसी एक की जरुरत होगी: पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, नरेगा दस्तावेजों में पता है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है। निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकते है: केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र; उस व्यक्ति के सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

जन धन योजना खाता कैसे खोले

सरकारी बैंक या निजी बैंक में जाएं जंहा जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते हैं। फॉर्म में सभी जानकारी को सही तरह से भरकर इसमें अपने दस्तावेज़ की कॉपी भी लगा कर बैंक में जमा करवा दें। इस तरह आपका जन धन में खाता खुल जाएगा |

jandhan

इस योजना से जुड़े विशेष लाभ

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
  • छ: माह तक खातों के संतोषजनक परिचालन के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।

प्रधान मन्त्री जन धन योजना दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक और किसी दूसरे बैंक माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे। प्रति परिवार, परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए की ओवरड्राफ्ट की सुविधा है।

इस लेख में, हमने जाना जन-धन योजना क्या है, जन धन योजना खाता कैसे खोले, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, ये लेख आपको कैसा लगा हमे बताने के लिए हमसे संपर्क करे

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
दुनिया की 10 सबसे कठिन भाषा
इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं
इटली में 10 सबसे सुंदर महल
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम
इंडिया के 10 मैट्रिमोनियल साइट्स
इंडिया के 10 सबसे फेमस डेटिंग Apps एंड Websites
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
क्यों COVID-19 Blood Group A का जोखिम बढ़ा सकता है
सबसे ज्यादा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
1975 से 2019 तक किस टीम ने क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है
जब हम सोते हैं तो हम इतनी जोर से सांस क्यों लेते हैं
अटल पेंशन योजना क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिन्दू देश 2021
कान के कार्य,कान के रोग और उपचार
दुनिया के 10 सबसे बड़े मुस्लिम देश 2021
Howzat fantasy sports क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी
जन-धन योजना क्या है
मिशन कर्मयोगी योजना क्या है
क्यों वैज्ञानिक चांद पर 6.7 मिलियन प्रजातियों का डीएनए स्टोर करना चाहते हैं
नबी और रसूल में अंतर क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर 2021
क्यो पहले से बहुत ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं

GYAN GURU HINDI

Gyanguru Hindi का काम है लोगो को सरल भाषा में सही जानकारी देना हम ऐसे ही देश - विदेश की सोशल , लाइफ हटके , खेल, योजना, तकनीक, अलग और अजब की जानकारी ऐसे ही आपको देते रहेंगे इन जानकारियों को लेने के लिए ऐसे ही हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
       

copyright 2021 All Rights Reserved

About Us
Contact Us
Privacy Policy
Terms and Conditions
Disclaimer