इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग कौन है 2021 | top 10 richest person in india


क्या आप लोग जानते हैइंडिया के 10 सबसे अमीर लोग कौन है | चलिए आज हम जानेंगे इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग कौन है के बारे में

dilip shanghvi

10 दिलीप शांघवी

दिलीप संघवी भारत के एक व्यवसायी हैं। वे सन फार्मास्युटिकल के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक हैं।

Kumar Mangalam Birla

9 कुमार बिड़ला

कुमार मंगलम बिड़ला एक भारतीय उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष हैं

cyrus s. poonawalla

8 साइरस पूनावाला

साइरस सोली पूनावाला एक भारतीय पारसी व्यवसायी हैं इन्हे भारत का वैक्सीन किंग के रूप में भी जाना जाता है। पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट समूह के अध्यक्ष हैं सीरम इंस्टीट्यूट जो है 165 से अधिक देशों में टीके का निर्यात करता है दुनिया के हर दूसरे बच्चे को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का टीका लगाया गया है।

Sunil Bharti-Mittal

7 सुनील मित्तल

सुनील मित्तल भारतीय मूल के एक व्यवसायी हैं। भारत के दूरसचार उद्योग में श्री मित्तल का काफी ज्यादा मशहूर है।

Lakshmi-Mittal

6 लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी निवास मित्तल लंदन में बसे भारतीय मूल के उद्योगपति है। मित्तल एल एन एम नामक उद्योग समूह के मालिक हैं। समूह का सबसे बड़ा व्यवसाय इस्पात क्षेत्र है |

Uday-Kotak

5 उदय कोटक

उदय कोटक एक भारतीय बैंकर, कार्यकारी महाप्रबंधक और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक हैं।

Radhakishan-Damani

4 राधाकिशन दमानी और परिवार

राधाकिशन दमानी एक भारतीयं निवेशक है और डी मार्ट के संस्थापक है | उनके पिताजी शिवकिशनजी दमानी भी स्टॉक मार्किट में काम करते थें

shiv-nadar

3 शिव नादर

शिव नाडार एचसीएल टेक्नॉलोजीज के अध्यक्ष एवं प्रमुख रणनीति अधिकारी हैं। 1976 में एक गैरेज में उन्होंने एचसीएल इंटरप्राइजेज की स्थापना की, 1991 में वे एचसीएल टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में एक नए रूप में हाजिर हुए

gautam-adani

2 गौतम अडानी

अदानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, तेल एवं गैस खोज, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालते है गौतम अदाणी विश्व भर के 100 सबसे प्रभावशाली व्यवसायियों में गिना जाता है।

Mukesh-Ambani

1 मुकेश अंबानी

अमीर आदमी में मुकेश अंबानी दुनिया में 11वें नंबर पर और इंडिया में नंबर 1 की महारत हासिल है घर की बात की जाये तो 27वीं मंजिल पर तीन-तीन पर्सनल हैलीपेड है 11 हजार करोड़ का आलीशान घर है जिसे बनने में ही 7 साल का समय लग गया हो। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। ... तथा उनकी कंपनी रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
दुनिया की 10 सबसे कठिन भाषा
इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं
इटली में 10 सबसे सुंदर महल
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम
इंडिया के 10 मैट्रिमोनियल साइट्स
इंडिया के 10 सबसे फेमस डेटिंग Apps एंड Websites
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
क्यों COVID-19 Blood Group A का जोखिम बढ़ा सकता है
सबसे ज्यादा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
1975 से 2019 तक किस टीम ने क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है
जब हम सोते हैं तो हम इतनी जोर से सांस क्यों लेते हैं
अटल पेंशन योजना क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिन्दू देश 2021
कान के कार्य,कान के रोग और उपचार
दुनिया के 10 सबसे बड़े मुस्लिम देश 2021
Howzat fantasy sports क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी
जन-धन योजना क्या है
मिशन कर्मयोगी योजना क्या है
क्यों वैज्ञानिक चांद पर 6.7 मिलियन प्रजातियों का डीएनए स्टोर करना चाहते हैं
नबी और रसूल में अंतर क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर 2021
क्यो पहले से बहुत ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं

GYAN GURU HINDI

Gyanguru Hindi का काम है लोगो को सरल भाषा में सही जानकारी देना हम ऐसे ही देश - विदेश की सोशल , लाइफ हटके , खेल, योजना, तकनीक, अलग और अजब की जानकारी ऐसे ही आपको देते रहेंगे इन जानकारियों को लेने के लिए ऐसे ही हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
       

copyright 2021 All Rights Reserved

About Us
Contact Us
Privacy Policy
Terms and Conditions
Disclaimer