अटल पेंशन योजना क्या है प्रधानमंत्री पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई


अटल पेंशन योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 में आरंभ किया गया था।

अटल पेंशन योजना क्या है

अटल पेंशन योजना एक योजना है भारत सरकार के द्वारा देश के लोगो के बुज़ुर्ग लोगो के लिए रिटायरमेंट के बाद पेंशन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की | भारत सरकार ने एक योजना का घोषणा की है जिससे रिटायर्ड लोग अपनी जिंदगी जी पाए बिना किसी पे भोज बने आत्मनिर्भर होकर | जिससे देश के संसाधन पे कम भोज पड़े | देश को ज्यादा से ज्यादा बेहतर अच्छे ढंग से चलाये और अटल पेंशन योजना को प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री के डायरेक्शन में योजना का ऑडिट किये जायेंगे जिससे देश को विश्वगुरु बनाने में बहुत लाभ होगा |

अटल पेंशन योजना एक भारत सरकार की तरफ से राहत पैकेज है भारत के बुज़ुर्गों के लिए जोकि वर्त्तमान में लोगो के लिए बहुत जरुरी है जिससे वो दुनिया के बड़े बड़े देशो की तरह बेहतर जिंदगी यापन कर पाएंगे वो भारत देश का नाम रोशन करेंगे और भारत की जनता के लिए बहुत अच्छा परिणाम देंगे |

atal-pension-yojana

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी

नाम अटल पेंशन योजना
लॉंच जून 2015
किसने लॉन्च की भारत सरकार द्वारा
लाभार्थी भारत के नागरिक  
योजना प्रबंधक पेंशन फ़ंड रेगुलेटरी एंड डेव्लपमेंट अथॉरिटी (पीएफ़आरडीए)
अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर 1800-180-1111

प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई

योजना के तहत आवेदन करना होगा और निर्धारित प्रीमियम भरना होगा और 60 वर्ष की आयु होने के बाद सरकार आपको नियमित पेंशन देगी| आवेदन करके आप कम राशी आवेदन करके प्रति माह पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं|

योजना अटल पेंशन योजना
शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
अंतर्गत केंद्र सरकार के अंतर्गत
Online apply Atal Pension Yojana Application Form 2021
Official portal npscra.nsdl.co.in
Status Atal Pension Yojana Status Check online
Pension amount Rs 1000 to 5000

अटल पेंशन योजना ऑफिसियल वेबसाइट

'https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php'

website

अटल पेंशन अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें

  • 1. पहले इस वेबसाइट पर जाइए 'https://www.npscra.nsdl.co.in/scheme-details.php' ।
  • 2. इसके बाद 'APY e-PRAN/Transaction Statement View' पर क्लिक करिए। यह आपको एक दूसरे पेज पर पुन:निर्देशित करेगा।
  • 3. इसके बाद आप इच्छानुसार 'प्रैन के साथ' या 'प्रैन के बिना' का विकल्प चुन सकते हैं।
  • 4. यदि आपने 'प्रैन के साथ' विकल्प चुना है, तो आपको अपना PRAN और बैंक अकाउंट नंबर भरना होगा। यदि आपने 'प्रैन के बिना' विकल्प का चयन किया है तो यूजर का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और जन्म तिथि भरनी अनिवार्य होगी।
  • 5. जानकारी भरने के बाद आप ई-प्रैन व्यू या लेन-देन की स्टेटमेंट में एक का चुनाव करना होगा।
  • 6. कैप्चा कोड को सही तरीके से भर कर 'Submit' पर क्लिक करें
  • 7. एपीवाई ई-प्रैन से आप अपने एपीवाय ई-कार्ड का जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने एपीवाई के पेंशन के शुरू होने की तारीख, पेंशन के लिए चुनि गई राशि और एपीवाय सर्विस प्रोवाइडर, इत्यादि के बारे में भी जान सकते हैं।
  • 8. लेनदेन की स्टेटमेंट आपको आपकी एपीवाई सहयोग राशि के बारे में जानकारी मिलेगी, जो आपने मासिक, त्रैमासिक या अर्धवर्षीय आधार पर जमा की होगी। इसके साथ ही आपको एपीवाई में आपके खाते में संपूर्ण सहयोग राशि की भी जानकारी मिलेगी।
  • 9. इन सबके साथ ही आप नॉमिनी का नाम, पेंशन राशि और किसी विशेष वित्तीय वर्ष में जमा की गई राशि के बारे में भी जान सकते हैं।

एप के जरिए पेंशन योजना कैसे चेक करें

1. प्लेस्टोर से 'APY and NPS Lite' डाउनलोड करिए। 2. प्रैन नंबर डालकर लॉग-इन पर क्लिक करिए। 3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जो स्वत: ही इनबॉक्स से ट्रैक कर लिया जाएगा. इसके बाद 'Submit' क्लिक करें। 4. होमपेज खुलेगा, स्कीम में जमा की गई कुल राशि बताएगा। आप एप के जरिए इस स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अकाउंट की जानकारी भी ले सकते हैं।

ऑफलाइन अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें

पंजीकृत मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा जाएगा, जिसमें आपके द्वारा जमा की गई सहयोग राशि जानकारी होगी। इसके अलावा आप अपने बैंक की शाखा पर जाकर भी एपीवाई की जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट का दावा है कि समयबद्ध स्टेटमेंट सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (सीआरए) को भेजी जाएगी, जो इसके बारे में एपीवाई खाताधारक को सूचित करेगी। साइट पर यह नहीं बताया गया कि यह समयावधि कितने अंतराल की है।

तब्लीगी जमात क्या है तब्लीगी जमात का गठन क्यों किया गया
दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
दुनिया की 10 सबसे कठिन भाषा
इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं
इटली में 10 सबसे सुंदर महल
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम
इंडिया के 10 मैट्रिमोनियल साइट्स
इंडिया के 10 सबसे फेमस डेटिंग Apps एंड Websites
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
क्यों COVID-19 Blood Group A का जोखिम बढ़ा सकता है
सबसे ज्यादा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
1975 से 2019 तक किस टीम ने क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है
जब हम सोते हैं तो हम इतनी जोर से सांस क्यों लेते हैं
अटल पेंशन योजना क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिन्दू देश 2021
कान के कार्य,कान के रोग और उपचार
दुनिया के 10 सबसे बड़े मुस्लिम देश 2021
Howzat fantasy sports क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी
जन-धन योजना क्या है
मिशन कर्मयोगी योजना क्या है
क्यों वैज्ञानिक चांद पर 6.7 मिलियन प्रजातियों का डीएनए स्टोर करना चाहते हैं
नबी और रसूल में अंतर क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर 2021
क्यो पहले से बहुत ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं

अटल पेंशन योजना की सूची

Age of entry Years of contribution Monthly pension of Rs.1000/- Monthly pension of Rs.2000/- Monthly pension of Rs.3000/- Monthly pension of Rs.4000/- Monthly pension of Rs.5000/-
40 20 291 582 873 1164 1454
39 21 264 528 792 1054 1318
38 22 240 480 720 957 1196
37 23 218 436 654 870 1087
36 24 198 396 594 792 990
35 25 181 362 543 722 902
34 26 165 330 495 659 824
33 27 151 302 453 602 752
32 28 138 276 414 551 689
31 29 126 252 379 504 630
30 30 116 231 347 462 577
29 31 106 212 318 423 529
28 32 97 194 292 388 485
27 33 90 178 268 356 446
26 34 82 164 246 327 409
25 35 76 151 226 301 376
24 36 70 139 208 277 346
23 37 64 127 192 254 318
22 38 59 117 177 234 292
21 39 54 108 162 215 269
20 40 50 100 150 198 248
19 41 46 92 138 183 224
18 42 42 84 126 168 210

इस लेख में, हमने जाना अटल पेंशन योजना क्या है, अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी, प्रधानमंत्री पेंशन योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई, अटल पेंशन अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें, अटल पेंशन योजना की सूची, ये लेख आपको कैसा लगा हमे बताने के लिए हमसे संपर्क करे

GYAN GURU HINDI

Gyanguru Hindi का काम है लोगो को सरल भाषा में सही जानकारी देना हम ऐसे ही देश - विदेश की सोशल , लाइफ हटके , खेल, योजना, तकनीक, अलग और अजब की जानकारी ऐसे ही आपको देते रहेंगे इन जानकारियों को लेने के लिए ऐसे ही हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
       

copyright 2021 All Rights Reserved

About Us
Contact Us
Privacy Policy
Terms and Conditions
Disclaimer