अपनी पसंद का करियर कैसे चुने 2021 ? | How to choose the career of your choice 2021


दोस्तों आज के युग में करियर को लेकर काफी उलझन रहती है कि क्या करे क्या न करे आज हम जानेंगे अपनी पसंद का करियर कैसे चुने 2021 ?

दोस्तों आज के युग में करियर को लेकर काफी उलझन रहती है कि क्या करे क्या न करे | कई बार ऐसी उलझन की वजह से हम गलत कॅरियर चुन लेते है और फिर पूरी जिंदगी पछतावा होता है | करियर चुनते समय अपनी रूचि का ध्यान रखना जरुरी होता है लेकिन काफी लोगो को पता ही नहीं होता की उनकी रूचि किसमे है | दोस्तों में आप लोगो को अपनी कहानी बताता हूँ के कैसे मेने अपनी रूचि को पहचाना | अपनी रूचि पहचाने में मुझे काफी समय लगा और में अपनी जिंदगी में गलत दिशा में चलता रहा | लेकिन आपको मेरी कहानी से यह सीखने को मिलेगा के हम अपनी रूचि को कैसे पहचान सकते है और एक अच्छा करियर कैसे चुन सकते है | आओ अब शुरू करते है मेरी कहानी |

मेरी सच्ची कहानी

जब में 10 का था तब मेने एक नाटक देखा जिसमे मेने एक आईपीएस को देखा जिसकी काफी पावर थी तब मैंने सोचा के में बड़ा होकर आईपीएस बनूँगा | लेकिन कुछ साल बाद मेरा क्रिकेट खेलने और देखने में मन लगने लगा और मेरा पसंदीदा खिलाडी था सचिन तेंदुलकर , अब मैंने सचिन तेंदुलकर की तरह एक क्रिकेट खिलाडी बनने कि सोची | दोस्तों कई बार हम अपनी करियर लोगो को देखकर बनाने कि सोचते है , जबकि हम उसमे अच्छे नहीं होते है | जबकि हम उसमे अच्छे नहीं होते है | इसी तरह बार - बार में अपना करियर बदलता रहा | क्यूंकि मुझे अपने अंदर की रूचि पता ही नहीं चल रही थी कि मुझे करना क्या है |

काफी लोग कहते थाई 12 वी करलो फिर अच्छी जॉब मिल जाएगी | अब मैंने 12 वी भी कर ली थी | लेकिन 12 वी के बाद क्या करना है ये सबसे उलझन भरा था लोग अलग - अलग तरह का कोर्स करने की सलाह दे रहे है और में पूरी तरह से कंफ्यूज था मुझे अपने अंदर कि मैं क्या अच्छे से कर सकता हूँ | मैंने लोगो के कहने से ग्रेजुएशन कर ली तब भी मुझे अपने करियर को लेकर उलझन थी के में अब क्या करू | किसी ने कहा पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर लो अच्छी नौकरी मिल जाएगी | दोस्तों मैंने पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर ली |

लेकिन मुझे अभी तक अपने करियर को लेके काफी उलझन थी क्यूंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था के में अब प्राइवेट जॉब करू या सरकारी जॉब की तैयारी करू | दोस्तों मैंने ग्रेजुएशन के बाद से कुछ खर्चा निकालने के लिए टूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था | दोस्तों जब मैंने टूशन पढ़ाना शुरू किया तो मुझे पढ़ाना काफी अच्छा लगने लगा और बच्चो को भी मेरा पढ़ाया हुआ अच्छे से समझ आ रहा था |

शुरू में मेरे पास 2 बच्चे थाई और कुछ ही समय में मेरे पास काफी बच्चे आने लगे फिर मैंने अपना एक कोचिंग इंस्टिट्यूट खोल लिया | दोस्तों अब जाके मुझे पता चल गया के मेरे लिए अच्छा किया है और मेरी रूचि किसमे है , मेरी रूचि थी पढ़ाने में जिसे में कई घंटो तक बिना थके अंदर से कर रहा था |

अपनी रूचि कैसे पहचाने ?

दोस्तों आपने मेरी कहानी पढ़ी जिसमे आपने देखा कैसे - कैसे में एक गलत दिशा में चलता रहा मुझे पता ही नहीं था कि में कौन सा कॅरियत चुनु | लेकिन काफी समय के बाद पता ही चल गया के मेरे लिए टीचर्स बेस्ट है | अब में आपको बताता हूँ केअपने अंदर की रूचि को कैसे पहचाने और अपना मन पसंद करियर कैसे चुने |

अपना करियर चुनते समय किन - किन बातो का ध्यान रखें

  • सबसे पहले ये देखो के तुम्हे किस काम को करना सबसे अच्छा लगता है जिसे तुम बिना थके , आनंद के साथ कई घंटो तक कर सकते हो |
  • अपने दोस्तों, परिवार से ये पूछो के वो आप में कौन सी ऐसी बात देखते है कि आप ये काम बहुत अच्छा करते हो या कर सकते हो |
  • दोस्तों यकीन मानिए आप कोई ऐसा काम करते हो कि बिना पैसो के भी कर सकते हो तो ये आपको करियर के लिए बेस्ट है | आपको इसे ही अपना करियर बनाना चाहिए |

अगर गलत करियर चुन ले तो क्या करे ?

दोस्तों कई बार ऐसा भी होता है कि हम गलत करियर चुन लेते है तो फिर हम सोचते है कि , अब तो हमारी जिंदगी खराब हो गई. अब हम लाइफ में कुछ नहीं कर सकते तो ऐसा कुछ भी नहीं है | अगर आप ने कोई कोर्स या किसी गलत करियर को चुन लिया तो आप बाद में भी अपनी रूचि के अनुसार कोर्स बदल या अपनी गलती सुधार सकते हो |

जैसे काफी स्टूडेंट्स 12 वी के बाद परिवार या समाज के कहने पर साइंस स्ट्रीम ले लेते है लेकिन उनकी उन सब्जेक्ट में कोई रूचि नहीं होती तो वह या तो फ़ैल हो जाते है या काम अंको से 12 वी पास कर लेते है और फिर सोचते है कि अब हमारा करियर ख़त्म |

लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं हैआप 12 वी के बाद सब्जेक्ट्स बदलकर एक अच्छा करियर जिसमे आपको रूचि है वह कर सकते हो | काफी लोग ऐसे ही है लेकिन बाद में कोर्स या सब्जेक्ट्स को बदलकर सफलता प्राप्त की | दोस्तों उम्मीद करता हूँ जो मैंने आपको इस लेख के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है

धन्यवाद लेख पढ़ने के लिए |

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश
दुनिया की 10 सबसे कठिन भाषा
इंडिया के 10 सबसे अमीर लोग
दुनिया के 10 सबसे बड़े देश
दुनिया के 10 सबसे छोटे देश
दुनिया की 10 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएं
इटली में 10 सबसे सुंदर महल
सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाली टीम
इंडिया के 10 मैट्रिमोनियल साइट्स
इंडिया के 10 सबसे फेमस डेटिंग Apps एंड Websites
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
क्यों COVID-19 Blood Group A का जोखिम बढ़ा सकता है
सबसे ज्यादा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
1975 से 2019 तक किस टीम ने क्रिकेट विश्व कप नहीं जीता है
जब हम सोते हैं तो हम इतनी जोर से सांस क्यों लेते हैं
अटल पेंशन योजना क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े हिन्दू देश 2021
कान के कार्य,कान के रोग और उपचार
दुनिया के 10 सबसे बड़े मुस्लिम देश 2021
Howzat fantasy sports क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी
जन-धन योजना क्या है
मिशन कर्मयोगी योजना क्या है
क्यों वैज्ञानिक चांद पर 6.7 मिलियन प्रजातियों का डीएनए स्टोर करना चाहते हैं
नबी और रसूल में अंतर क्या है
दुनिया के 10 सबसे बड़े शहर 2021
क्यो पहले से बहुत ज्यादा जुड़वां बच्चे पैदा हो रहे हैं

GYAN GURU HINDI

Gyanguru Hindi का काम है लोगो को सरल भाषा में सही जानकारी देना हम ऐसे ही देश - विदेश की सोशल , लाइफ हटके , खेल, योजना, तकनीक, अलग और अजब की जानकारी ऐसे ही आपको देते रहेंगे इन जानकारियों को लेने के लिए ऐसे ही हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे
       

copyright 2021 All Rights Reserved

About Us
Contact Us
Privacy Policy
Terms and Conditions
Disclaimer